Tuesday, February 9, 2010
ऐसा दोस्त चाहिए
ऐसा दोस्त चाहिए जो हमे अपना मान सके,जो हमारा दिल को जान सके,चल रहा हो हम तेज़ बेरिश मे,फिर भी पानी मे से आँसुओ को पहचान सकेख़ुश्बू की तरह मेरी सांसो मे रेहाना……लहू बनके मेरी नसनस मे बेहाना,दोस्ती होती है रिस्तो का अनमोल गहनाइसलिया इस दोस्ती को कभी अलविदा ना कहनायाद आए कभी तो आँखें बंद मत करनाहम ना भी मिलें तो गम मत करना!!!!ज़रूरी तो नही के हम नेट पेर हैर रोज़ मिलेंमगर ये दोस्ती का एहसास कभी कम मत करनादोस्ती उन से करो जो निभाना जानते होनफ़रत उन से करो जो भूलना जानते होग़ुस्सा उन से करो जो मानना जनता होप्यार उनसे करो जो दिल लुटाना जनता होबहते अश्को की ज़ुबान नही होती,लफ़्ज़ों मे मोहब्बत बयां नही होती,मिले जो प्यार तो कदर करना,किस्मत हर कीसी पर मेहरबां नही होती.ज़िंदगी गमो का पुलिंदा है,ख़ुशियाँ आज कल चुनिंदा हैऐसा दोस्त चाहिए जो हमे अपना मान सके,जो हमारा दिल को जान सके,चल रहा हो हम तेज़ बेरिश मे,फिर भी पानी मे से आँसुओ को पहचान सकेख़ुश्बू की तरह मेरी सांसो मे रेहाना……लहू बनके मेरी नसनस मे बेहाना,दोस्ती होती है रिस्तो का अनमोल गहनाइसलिया इस दोस्ती को कभी अलविदा ना कहनायाद आए कभी तो आँखें बंद मत करनाहम ना भी मिलें तो गम मत करना!!!!ज़रूरी तो नही के हम नेट पेर हैर रोज़ मिलेंमगर ये दोस्ती का एहसास कभी कम मत करनादोस्ती उन से करो जो निभाना जानते होनफ़रत उन से करो जो भूलना जानते होग़ुस्सा उन से करो जो मानना जनता होप्यार उनसे करो जो दिल लुटाना जनता होबहते अश्को की ज़ुबान नही होती,लफ़्ज़ों मे मोहब्बत बयां नही होती,मिले जो प्यार तो कदर करना,किस्मत हर कीसी पर मेहरबां नही होती.ज़िंदगी गमो का पुलिंदा है,ख़ुशियाँ आज कल चुनिंदा है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment